शादी की सालगिरह मनाकर घर लौट रहे पति पत्नी व साले की सड़क हादसे में मौत

भिवंडी।। मुंब्रा मार्केट में मेडिकल स्टोर चलाने वाले 28 वर्षीय युवक उसकी धर्मपत्नी और साले की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने की घटना भिवंडी के हाइवे पर घटित हुई है। घटना उस समय घटित हुई जब तीनों शादी की सालगिरह मनाकर ढाबा पर खाना खाने के बाद एक ही एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर घर लौट रहे थे। एक ही परिवार के 3 लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु होने से मुंब्रा के उक्त इलाके में मातम छा गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुंब्रा मार्केट में मेडिकल स्टोर चलाने वाले बबलू (28) उनकी पत्नी मीणा भाटी (26) और मीना भाटी के भाई हेमराज भाटी (27) भिवंडी हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर सालगिरह मनाने के लिए आऐ थे। वे मुंब्रा मार्केट की गोदावरी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर रहने वाले बबलू रणुजा नामक मेडिकल स्टोर चलाते थे। जानकारी के अनुसार एक साल पहले ही बबलू की शादी मीणा भाटी से हुई थी। सोमवार को शादी की सालगिरह का जश्न मनाने व ढाबे में खाना खाने के लिए बबलू और मीना व मीना का भाई हेमराज रात करीब 12 बजे भिवंडी आऐ थे। भिवंडी हाईवे के पास ढाबे में शादी की सालगिरह का जश्न मनाकर खाना खाने के बाद  रात करीब 3 बजे एक एक्टिवा पर तीनों लोग सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी वालसिंद गांव हद्द स्थित गाण्याचा पाड़ा के समीप तीव्र गति से आए अज्ञात वाहन नें उन्हें टक्कर मार दी। जिससे तीनों रोड पर ही गिर पड़े। जिसमें बबलू और हेमराज की मौत घटना स्थल पर हुई जबकि मीना काफी देर तक रोड पर पडी छटपटाती रही। इसी दौरान हाईवे से एक मुस्लिम समुदाय की बारात जा रही थी। सड़क किनारे हुए हादसे को देखकर लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी और घायल अवस्था में मीना को जुपिटर हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी मीना की भी मौत हो गई है। ग्रामीण तालुका पुलिस सड़क हादसे का मामला दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट