
पुलिस के पहरे में होगा नये साल का स्वागत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 29, 2021
- 465 views
भिवंडी।।राज्य में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए शासन व प्रशासन ने रात्रि कालीन कर्फ्यू व धारा 144 लगा कर रखा हुआ है। वर्ष 2021 का समापन और 2022 का आगाज होने वाला है। 2021 को पीछे छोड़ कर इस बार नववर्ष स्वागत को लेकर लोग आतुर है लेकिन इस बार पुलिस का सजग पहरा भी रहेगा। कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने पहले ही गाइड लाइन जारी किया है। इस बार ना तो आतिशबाजी का शोर सुनाई देगा और ना ही सड़कों पर हो हुक्लड़ देखने को मिल सकेगा। लोगों को इस बार भी घरों में रहकर नववर्ष का स्वागत करना पड़ेगा। बाहर निकलने पर पुलिस हवालात की हवा भी खिला सकती है।
भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने आज एक पत्रकार परिषद का आयोजन कर नववर्ष संबंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शासन के आदेशानुसार नववर्ष का स्वागत घरों में रहकर करें। भिवंडी के 15 जगहों पर नाकाबंदी व चेक पोस्ट बनाऐ गये हैं। प्रत्येक चेक पोस्ट पर दो पुलिस आर्फिसर और 10 -12 पुलिस कर्मचारी उपस्थिति रहेगें।इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी भी तैनात किये गये है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ ही साई बाबा मंदिर व माणकोनी नाका पर को पूरी तरह से सील किया जायेगा। इस सड़क से शहर में आने व शहर से बाहर जाने वालों की जांच की जायेगी। इसके साथ ही शहर के नाकाबंदी व चेक पोस्ट पर एस.आर.पी की भी तैनाती की गयी है। रात बजे के बाद धूम स्टाल में गाड़ी चलाना, पटाखे फोडना, नारेबाजी पर पुरी तरह से बैन रहेगा। ढाबे, रिसोर्ट,बार 50 प्रतिशत की उपस्थिति में खुलेगें तथा 12 बजे के बाद अगर होटल चालू रहा तो कार्रवाई की जायेगी और 5 से ज्यादा लोग एक जगह पर इकट्ठा हुए तो कार्रवाई होगी। क्योंकि पहले से ही धारा 144 लागू किया गया है। नागरिकों ने आह्वान करते हुए कहा कि घर पर ही रहकर नववर्ष को मनाऐ और जारी कोव्हिड नियमों का पालन करें।
रिपोर्टर