प्रांत कार्यालय के सामने धरना आन्दोलन कर रास्ता जाम करने वाले 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण के आदिवासियों के मूलभूत सुविधाओं की मांग को‌ लेकर श्रमजीवी संघटना के बैनर तले मंगलवार दोपहर में नदी नाका से भिवंडी प्रांत कार्यालय तक निर्धार मोर्चा निकाला गया था। इस आन्दोलन में आन्दोलन कारियो ने भिवंडी प्रांत कार्यालय के सामने वाली सड़क पर ऑटो रिक्शा लगाकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया था। यह आन्दोलन काफी देर तक चलता रहा। निजामपुरा पुलिस ने इस मामले में कुल 21 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 ब, महाराष्ट्र कोव्हिड उपाय योजना 2020 की धारा 37(1), (3) सहित भादंवि की धारा 188,269,270, 341 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सागर गोविंद देसक और मोती राम नामकुडा ने आदिवासी समाज के विभिन्न मांगों को लेकर पुलिस के अनुमति बिना ही मोर्चा निकाला और प्रांत कार्यालय के सामने दो -दो ऑटो रिक्शा लगाकर सड़क जाम किया और शासन व प्रशासन द्वारा जारी नियमन व आदेशों का उल्लंघन किया। जिसके कारण पुलिस ने सागर गोविन्द देसक, मोतीराम नामकुंडा सहित रामभाऊ वारणा,बालाराम भोईर,दत्तात्रय कोलेकर,हिरामन गुलवी,तानाजी लहांगे, आशा भोईर,प्रकाश खाड़का,दशरथ भालके,सुनिता भोई,सुनिल लोने,अमर मुकने,महेन्द्र निरगुड़ा,प्रमोद पवार,अशोक सापटे,राजेश चेन्ने,जयेंद्र गावित, मुकेश भांगरे,राजेन्द्र म्हसकर व गुरूनाथ वाघे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आर. जे. घोडंगा कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट