नकली डीजल पेट्रोल बनाने वाले गिरोह के खिलाफ केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के गोदाम बेल्ट में बड़ी संख्या में अनधिकृत रसायनों का भंडारण किया जा रहा है। इन गोदामों में आऐ दिन आग लगने से करोड़ों रुपये की संपत्तियों का नुकसान होता रहा है। राशनिंग अधिकारी नारपोली पुलिस की मदद से पूर्णा गांव के वलपाडा,पाईप लाइन,जय भगवान कंपाउंड स्थित सुवर्णा आयल गोदाम पर छापा मारकर भूमिगत टैंक में रखा केमिकल तथा नकली डीजल पेट्रोल भर रहे टैंकर को जब्त किया है। इस कार्रवाई में अभी तक 83 लाख 3 हजार 531 रुपये की रसायन,नकली डीजल व पेट्रोल तथा टैंकर जब्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक जय भगवान कंपाउंड, पूर्णा गांव स्थित सुवर्णा ऑयल कंपनी के गोदाम में बैरल सहित भूमिगत टैंकों में ज्वलनशील पदार्थों के भंडारण में जी.पी थिनर, एमटीओ,मिक्स्ड ओरोमैटिक एवं हेक्सेन को शासन से बिना अनुमति लिये ही रखा गया था। इसके साथ ही अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों को मिक्स कर नकली पेट्रोल व डीजल बनाकर उसे टैंकरों में भर कर बिक्री की जा रही थी। इस कार्रवाई में 60 लाख 45 हजार 200 रुपये कीमत के ज्वलनशील पदार्थ व 22 लाख 58 हजार 331 रुपए कीमत के नकली डीजल पेट्रोल कुल 83 लाख 3 हजार 531 रुपये मूल्य के ज्वलनशील पदार्थ बरामद हुआ है।वही पर राशन अधिकारी नितिन धूमल ने नारपोली पुलिस थाना में टैंकर चालक दिनेश जैस्वाल, वाडाला निवासी शिवम पेट्रोलियम के मालिक दिलीप चंद्र दुबे, सुवर्णा आयल कंपनी के दीपक ठक्कर, राजेश ठक्कर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने उक्त सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक महेन्द्र जाधव कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट