
पांचवीं के छात्र को कचरा ढोने वाले डंपर ने ठोका, साइकिल टूटी ड्राइवर ने दी गाली
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 30, 2021
- 479 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के भुसावल कंपाउंड स्थित एजाज सेठ के पावरलूम कारखाने के सामने कचरा ढोने वाली मनपा की डंपर ने एक 11 वर्षीय छात्र को टक्कर मार देने की घटना घटित हुई है। इस सड़क दुर्घटना में छात्र का पैर फेक्चर और साइकिल छतिग्रस्त हुई है। वही पर डंपर चालक ने छात्र को धमकाते हुए गाली देने की बात भी सामने आई है।
बतादें कि इस दुर्घटना में फ़ातिमा नगर निवासी 11 वर्षीय छात्र सलमान अंसारी के बाएं पैर और हाथ की हड्डी टूट गयी है। शांतिनगर पुलिस ने बच्चे की माॅ खैरूल बेगम कैसर अंसारी की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279,338,427, 504 सहित मोटर वाहन कायदा कलम 184,134 (अ) ( ब) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सुत्रों की माने तो डंपर के पास आरटीओ संबंधी कागज पत्र भी नहीं है। इसके साथ ही डंपर पर गाडी नंबर का भी उल्लेख नहीं किया गया है। जिसकी जांच पुलिस नाईक महेश चौधरी कर रहे है।
रिपोर्टर