
सब्जी मार्केट का अतिक्रमण हटा कर सड़क निर्माण का काम शुरू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 30, 2021
- 563 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के परिसीमा अंर्तगत स्थित तीनबर्ती सब्जी मार्केट का अतिक्रमण हटाकर आरसीसी सड़क निर्माण का काम शुरू किया गया। हालांकि मार्केट में सब्जी विक्रेताओं ने इसका जमकर विरोध किया। किन्तु पूर्व महापौर विलास पाटिल के आश्वासन पर इस विवाद को हल निकाल लिय गया है।
बतादें कि तीनबर्ती परिसर में शहर की सबसे बड़ी सब्जी मार्केट लगती है। मुख्य नाले पर बनी सब्जी मार्केट बरसात के दिनों में पानी से लबालब भर जाती है। जिसके कारण मार्केट में भारी कचरा जमा होता रहा है। स्थानिक महिलाओं ने इसकी शिकायत महापौर श्रीमति प्रतिभा विलास पाटिल से की थी कि उन्हें कचरे में उतर कर सब्जी की खरीददारी करनी पड़ती है। जिसे महापौर ने संज्ञान में लेते हुए नाले को सही कर आरसीसी सड़क निर्माण करवाने और सड़क के किनारे बसे सब्जी विक्रेताओं को सही तरीके से दुकानें लगवाने का फैसला लिया है। इसी क्रम में कल सुबह से भिवंडी पालिका के सभी प्रभाग समितियों के प्रभाग अधिकारियों और अतिक्रमण पथकों के सहायता से नाले का अतिक्रमण हटाया गया।
पूर्व महापौर विलास पाटिल ने सब्जी विक्रेताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी दुकानों को केवल एक माह के लिए हटाया जा रहा है। तब तक आप अपनी दुकानें मनपा के निर्मित सब्जी मार्केट में लगा सकते है। सड़क निर्माण होने के बाद आप अपनी दुकानें पुनः लगाऐ। किन्तु वह भी सही तरीके से। जिसमें शहर की सुन्दरता और स्वच्छता बनी रहें। जिसके कारण आश्वासन के बाद सभी सब्जी विक्रेताओं ने अपनी स्वयं दुकानें हटना शुरू किया है। इस अवसर पर शहर विकास विभाग प्रमुख सार्किब खर्बे, सहायक आयुक्त गिरीश घोष्टेकर, दिलीप खाने, फैसल तातली आदि प्रभाग के अतिक्रमण पथक और कर्मचारियों की उपस्थिति थी।
रिपोर्टर