15 से 18 वर्ष के युवाओं के कोविड वैक्सिनेशन का अभियान 03 जनवरी से होगा प्रारंभ

राजगढ़ ।। राजगढ़ जिले में 15 से 18 वर्ष के युवाओं के कोविड वैक्सिनेशन का अभियान 03 जनवरी, 2022 से प्रारंभ होगा। इस हेतु स्कूलों में टीकाकरण सत्र लगाएं जाएंगे। जहां 15 से 18 वर्ष के ऐसे युवा जो संबंधित स्कूलों में अध्ययनरत, अन्य स्कूलों में अध्ययनरत अथवा जो ड्राप आउट है, में सभी लक्षित युवा कोविड टीकाकरण करा सकेंगे। जिले में एक सप्ताह में लगभग एक लाख 15 से 18 वर्ष के युवाओं को शासन के निर्देषानुसार कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। अभियान की सफलता एवं शतप्रतिशत टीकाकरण के उद्देष्य से कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा कार्ययोजना एवं लक्षित 15 से 18 वर्ष के युवाओं के टीकाकरण करने की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई। 

उन्होंने कहा कि विद्यालयों में स्थापित टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण के लिए आने वाले 15 से 18 वर्ष के युवा पहले से अपना पंजीयन कराएं ताकि उन्हें अनावष्यक परेशान नहीं होना पडे। इस हेतु उन्होंने विद्यालयों के प्राचार्या को प्रशिक्षित कराने एवं लक्षित छात्रों के पंजीयन कराने निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने जिले के समस्त बी.एम.ओ. को उनके क्षेत्रांतर्गत लक्षित युवाओं के एक सप्ताह की समय-सीमा में शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के कड़े निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भकौरिया ने बताया कि 15 से 18 वर्ष तक युवाओं द्वारा टीकाकरण के लिए टीकाकरण स्थल पर एवं पूर्व से पंजीयन कराया जा सकता है। ऑनलाईन एवं ऑफ लाईन पंजीयन स्कूल का परिचय पत्र अथवा मार्कषीट की फोटो कॉपी के माध्यम से कराया जा सकता है। वे टीकाकरण के समय खाली पेट नहीं जाएं इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी नरसिंहगढ़ श्री अमन वैष्णव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट