साढ़े तीन लाख रुपये कीमत की बिजली चोरी, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन बिजली चोरी के ठिकानों पर छापेमारी कर बिजली चोरों के खिलाफ फौजदारी के तहत मामला दर्ज करवा रही है। जिसके कारण एक बार फिर बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारियों ने दो अलग अलग जगहों से पोल के माध्यम से बिजली चोरी कर रहे दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक काल्हेर गांव स्थित शिवाजी चौक के पास रहने वाले नरेश शिवराम ताडकर अपने मकान में बिजली मीटर के आलावा बिजली पोल से अवैध कनेक्शन कर 10 जुलाई से 26 नवंबर 2021 तक 5451 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,47,563.76 रुपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह आलिम घर, अंजूर रोड़ पर रहने वाले संजय रमेश पाटिल ने अपने मकान में बिजली पोल से अवैध कनेक्शन कर मीटर ले अलावा 9200 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,20,543.78 रुपये का बिजली चोरी किया। टोरेंट पावर कंपनी के एक्जीक्यूटिव नीरज किशोरराव औतकार और सहायक व्यवस्थापक श्रीकांत राघोलू गणापुरप्पू की शिकायत पर दोनों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस ने बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक पाखरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट