
यातायात पुलिस ने 119 वाहन चालको पर की कार्रवाई, 80 दोपहिया वाहन जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 01, 2022
- 654 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार बढ़ते कोरोना दुष्प्रभाव रोकने व नयें वर्ष स्वागत में कानून व्यवस्था बनाऐ रखने के उद्देश्य से 31 दिसंबर शाम से ही भिवंडी पुलिस ने 15 जगहों पर नाकाबंदी कर भारी संख्या में पुलिस और यातायात पुलिस को तैनात कर रखा हुआ था। इसके साथ ही शासन ने भी गत सप्ताह से ही पूरे राज्य में रात्रिकालीन कर्फ्यू और धारा 144, संचार बंदी, जमावबंदी जैसे अनेक प्रतिबंध लगाने के लिए आदेश जारी किया है। जिसके कारण रात 09 बजे के बाद होटल सहित भीड़ भाड वाली जगहों पर केवल 50 ℅ लोगों की उपस्थिति है। इसी क्रम में भिवंडी पुलिस ने 31 दिसंबर को नाकाबंदी के दौरान शराब पीकर वाहन चला रहे 119 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 80 वाहन को जब्त भी कर लिया है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल - 2 भिवंडी अंर्तगत नारपोली यातायात शाखा पुलिस ने सर्वाधिक 72, कल्याण नाका यातायात शाखा पुलिस ने 24, कोनगांव यातायात शाखा पुलिस ने 23 कुल 119 लोगों को शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाने के जुर्म में कार्रवाई करते हुए 80 दो पहिया वाहन जो जब्त कर लिया है। विशेष रूप से ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना और ओमेक्रोन संक्रमणों की पृष्ठभूमि के खिलाफ शराब की जांच के लिए अपने जोखिम पर पीपीई किट पहनी थी, प्रत्येक व्यक्ति के लिए शराब की मात्रा को रिकॉर्ड करने के लिए अलग-अलग ब्रीथ एनालाइजर का उपयोग किया जा रहा था।
रिपोर्टर