चर्चित फार्म हाउस मे करंट से मौत पर प्रकरण पंजीबध्द

    नरसिहँगढ़ ।। निवासी युसूफ अब्बास की बहन की गोद भराई के कार्यक्रम में मुण्डली जोड़ बायपास रोड नरसिंहगढ़ पर स्थित मुर्तुजा अली के फार्म हाउस पर कार्य करते समय मृतक धर्मेंद्र पाल पिता देवनारायण पाल निवासी अंबेडकर नगर को फार्म हाउस के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से इलाज हेतु हमीदिया अस्पताल ले जाया गया था जहां जहां से इलाज हेतु चिरायु अस्पताल भर्ती कराया गया चिरायु अस्पताल में इलाज के दौरान घायल धर्मेंद्र पाल की मृत्यु हो गई जिसकी मर्ग देहाती नालसी थाना खजूरी सड़क भोपाल से प्राप्त होने पर थाना नरसिंहगढ़ में मर्ग क्रमांक 73/21 धारा 174 जा . फो . का कायम कर जांच में लिया गया । दौराने जांच साक्षीगण के कथन , पी एम रिपोर्ट , एम.पी.ई.बी. की रिपोर्ट आदि साक्ष्यों से पाया गया कि मुर्तजा अली का फार्म हाउस हाई टेन्शन लाईन के नीचे बना है जिसने फार्म हाउस का निर्माण करते समय एम.पी.ई.बी. की दी गई गाईड लाईन का पालन न करते हुये लापरवाही पूर्वक कृत्य किया है तथा आरोपी यूसूफ अब्बास द्वारा भी मृतक धर्मेन्द्र पाल से काम करवाते समय सुरक्षा के उचित इन्तजाम न करते हुये लापरवाही पूर्वक कृत्य किया गया जिससे मृतक धर्मेन्द्र पाल की मृत्यु हुई आरोपीगण युसूफ अब्बास पिता शकील अब्बास व मुर्तजा अली पिता शब्बीर हुसैन का कृत्य धारा 304 ए का पाया जाने से अपराध क्रमांक 07/21 धारा 304 A का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । शीघ्र गिरफ्तारी की कार्यवाही की जावेगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट