चेन स्नेचिंग व वाहन चोरी की घटनाओं से दहशत.

भिवंडी।। शहर व आसपास ग्रामीण परिसर में लगातार वाहन चोरी व चेन स्नेचिंग की घटनाएं घटित होने से नागरिकों में दहशत व्याप्त है। इसके साथ ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले साल के भांति इस वर्ष चोरी व चेन स्नेचिंग की घटनाओं में वृद्धि हुई है। वही पर नया साल लगते ही इस प्रकार की घटनाएं दररोज घटित होने लगी है। नारपोली पुलिस क्षेत्र अंर्तगत ठाणे - भिवंडी बायपास पर भिवंडी लोक सभा के सांसद कपिल पाटिल के निवास स्थान के सामने वसई की रहने वाली नेहा रेहान शेख ऑटो रिक्शा से जा रही थी। इसी दौरान केटीएम मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात युवक उसके गले से मंगलसूत्र व सोने के हार पर झपट्टा मारकर लगभग 90 हजार रुपये कीमत के जेवर लूट कर फरार हो गयें। नारपोली पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक आर एल शेलार कर रहे है। इसके साथ ही शांतिनगर व निजामपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना घटित हुई है। पहली घटना फय्याज अनिस शेख के घर के पास दिलशाद होटल के पीछे संजय नगर शांतिनगर रोड़ पर पार्क की गई 60 हजार रुपये कीमत की ऑटो रिक्शा एम एच 04 एच जेड 3029 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। इसी तरह निजामपुरा पुलिस अंर्तगत आसिफ अब्दुल करीम मोमिन की मोटरसाइकिल मिल्लत नगर स्थित फरहान हाल के पास खड़ा किया था जिसको अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट