भिवंडी मनपा प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के विभागों में फेरबदल। शमीम अंसारी व सुनिल भोईर बने सहायक आयुक्त

भिवंडी ।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के आयुक्त सुधाकर देशमुख ने वर्ग तीन दर्जे के अधिकारियों और कर्मचारियों के विभागों में फेरबदल किया है।‌ वही सभी अधिकारियों को अपने अपने विभागों में हाजिर होने के लिए निर्देश दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के कार्यालय अधिक्षक शमीम अंसारी को प्रभाग समिति चार के सहायक आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके साथ ही मुख्य आपत्कालीन विभाग प्रमुख सुनिल भोईर को प्रभाग समिति क्रमांक पांच का सहायक आयुक्त बनाया गया। इसी प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त का पद संभाल रहे गिरीष घोष्टेकर को मार्केट विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ श्रीमति निहाला मोमिन को मार्केट विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए डाॅ. बाबा साहेब आंबेडकर वाचनालय विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वही पर प्रभाग समिति क्रमांक दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली को मुख्य आपातकालीन विभाग की अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसी तरह लिडिन फायरमैन नितिन चव्हाण को मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार की छुट्टी कालावधि के दरमियान पदभार संभाले की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट