भिवंडी शहर में आज फिर 101 कोरोना संक्रमित मरीज

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार कोरोना और ओमिक्रोन वायरस से संक्रमित मरीज मिलने से एक बार फिर शहर दहशत के मुहाने पर खड़ा है। मनपा प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 8 जनवरी के आंकड़े नुसार 502 लोगों के जांच पड़ताल के दौरान आज फिर 101 नयें कोव्हिड संक्रमित मरीज मिले है। विभिन्न अस्पतालों में उपचार ले रहे कुल मरीजों की संख्या 379 पर पहुंच चुका है। पालिका के स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न प्रकार के उपाय योजना शुरू किया है। वही पर मास्क पहनने व कोव्हिड नियमों का पालन करने के लिए आह्वान किया गया है। पालन नहीं करने पर दंडात्मक करने के लिए आयुक्त सुधाकर देशमुख ने आदेश जारी किया है। बतादें कि अभी तक कुल 11,305 नागरिक कोरोना के संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से आज 8 जनवरी को तीन मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर कुल अभी तक 10,448 लोग ठीक हो चुके है। इसके आलावा अभी तक कुल 478 नागरिकों की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिसके लिए सभी को सावधानी बरतने की सख्त आवश्यकता है इस प्रकार का आह्वान मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट