शांतिनगर पुलिस ने 8 बदमाशो को किया गिरफ्तार। 7,77,321 रुपये का मुद्देमाल सहित 6 दर्ज अपराध का किया खुलासा।

भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर परिसर में चोरी, वाहन चोरी, चैन स्नैचिंग व लूट की घटनाओं में लगातार वृद्धि होने के कारण भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण व सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग प्रशांत ढोले और शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के मार्गदर्शन में गुनाहो का खुलासा करने वाले सहायक पुलिस निरीक्षक रविन्द्र पाटिल व उनकी जांच टीम ने विभिन्न अपराधों में लिप्त आठ बदमाशो को गिरफ्तार कर पुलिस थानों में दर्जे 06 मामले का खुलासा करते हुए 7,77,321 रुपये का मुद्देमाल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न अपराधों में लिप्त माधव नगर, धामणकर नाका परिसर से मोहम्मद शहारूख ऐरार अमजद खान (27) और वसीम मोहम्मद अख्तर अंसारी (20) को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ के दरमियान शांतिनगर  परिसर से चैन स्नैचिंग के दो मामले और नारपोली थाना परिसर से एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए इनके पास से 1,60,000 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है। इसी तरह इसी टीम ने अब्दुल मोहम्मद जुरेल अंसारी (20) निवासी गैबीनगर और मोहम्मद जाकीर बिलाल अहमद अंसारी (30) निवासी अंसार नगर दोनों बदमाशो को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ के दौरान शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज दो मामले का खुलासा करते हुए इनके पास से 1,80,321 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है। इसके आलावा साकीनाका मुंबई परिसर से अब्दुल मोहीद मोहम्मद मारूफ खान (23), अहमद हुसैन समशेर खान (27)  मोहम्मद हबीब हनीफ खान (31) और हाफीजुर रेहमान इकलाख हुसैन खान (26) कुल चार बदमाशो को गिरफ्तार कर पूछताछ के दरमियान शांतिनगर परिसर से चोरी की घटना का अंजाम देकर 37 हजार रुपये का मुद्देमाल और इस अपराध में इस्तेमाल किया गया गया एक टेंपो कुल 4,37,000 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है। गिरफ्तार सभी आठ बदमाशो ने शांतिनगर पुलिस थाना में पांच व नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत एक अपराध को अंजाम दिया था। इनके पास से अभी तक कुल 7,77, 321 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी बदमाशो को न्यायालय में हाजिर किया है। जहाँ पर न्यायालय ने सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट