
टोरेंन्ट पावर के विरोध में राष्ट्रवादी का विशाल मोर्चा ,हजारों की संख्या में नागरिक उतरे सड़क पर।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 03, 2018
- 433 views
मांग पुरी नहीं हुई तो ५ नवम्बर २०१८ होगा बांद्रा में आन्दोलन - खालिद गुडडू ।
भिवंडी शहर व ग्रामीण भागों मे बिजली की आपुर्ति करने वाली टोरेंन्ट पावर कंपनी के विरोध में भिवंडी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा भव्य मोर्चा का आयोजन भिवंडी शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू की अध्यक्षता में धामणकरनाका से अंजुरफाटा स्थित टोरेंन्ट पावर कंपनी मुख्यालय तक किया गया। टोरेंन्ट पावर कंपनी के विरोध में हजारों नागरिकों के साथ महिलाएं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।वही पर धामणकरनाका से अंजुरफाटा तक काई घंटों तक पुरी तरह यातायात बाधित रहा। खालिद गुडडू ने आरोप लगाते हुए कहा कि भिवडी शहर व ग्रामीण भागों के व्यापारियों का पलायन टोरेंन्ट पावर कंपनी के दादागिरी व बढ़ते बिल व मनमाने कार्यभार के कारण हो रहा है। कई मजदूरों के घरों में बच्चे खाने के लिए तरस रहे है क्योंकि टोरेंन्ट पावर कंपनी के वजह से उधोग धंधे बुरी तरह से नष्ट्र हो चुके है भिवडी की जनता परेशान हो गई है जिसके कारण आज हजारों की सख्या भिवंडी के रहिवासी सड़क पर उतरे हैं।
धामणकरनाका से अंजुरफाटा तक मोर्चा का आयोजन किया गया था परन्तु भिवडी पुलिस द्वारा टोरेंन्ट पावर कंपनी मुख्यालय से पहले ही मोर्चा को रोक लिया गया वही पर उपस्थित एम एस ई डीसी एल के भांडुप जोन की चीफ इंजीनियर श्रीमति पुष्पा चव्हाण तथा एस ई भिवंडी नोडल कार्यालय रवीन्द्र बेलोस्कर को विविध २४ मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया । खालिद गुडडू ने अधिकारियों से कहा कि जब हमारी मांगे पुरी नहीं होगी तो हम आगामी ५ नवम्बर को बांद्रा स्थित कार्यालय पर आन्दोलन किया जाऐगा इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक विभाग के पुर्व अध्यक्ष नसीम सिद्दीकी ,बलवीर सिंह, आरीफ अल्लवी,फैज आलम,हस्नैन फारुकी, फारुक शेख ,गयासुद्दीन अंसारी, गुलाम खान ,परवेज फ्लाई, तबरेज फ्लाई व भारी संख्या में पदाधिकारी व महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
रिपोर्टर