ग़रीबों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दिलाने के नाम पर ठगी। उनके कागज़ पत्र पर निकाले गये बैंक से लोन 33 दोपहिया वाहन जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर में ग़रीबो को सरकार से लाभ दिलाने के नाम पर उनके पेन कार्ड ,आधार कार्ड अन्य जरूरी दस्तावेजों के आधार पर बैंक लोन कर कई दो पहिया वाहन की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड भिवंडी क्राइम ब्रांच युनिट -2 ने किया है। वही पर इस कार्रवाई में अभी तक 33 दो पहिया वाहन और 06 मोबाइल फोन कुल 32,36,490 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है। इसके साथ ही इस ठग गिरोह में शामिल 04 सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बतादें दें कि निजामपुरा पुलिस थाना में विठ्ठल नगर निवासी असद समद बेग (22) ने शिकायत दर्ज करवाया था कि आसिफ शाह नामक युवक ने स्कीम के तहत 5 हजार रुपये नकद और 6 महीन बाद एक मोटरसाइकिल मिलेगी। इस प्रकार का स्कीम बताते हुए उन्हें आश्वासन देकर उनके मूल दस्तावेज के आधार पर अलग अलग बैंकों से 2 शाईन मोटरसाइकिल और एक सुझुकी बर्गमैन को लोन पर निकाल लिया। जब शिकायत कर्ता के घर बैंक वाले रिकवरी करने के लिए फोन करने लगे और एजेंट घर पर आने लगें तो इस बात का खुलासा हुआ कि शिकायत कर्ता के नाम पर अलग अलग तीन बैंकों सें मोटरसाइकिल के नाम पर लोन लिया गया है। इसके अलावा इस गिरोह द्वारा अनेक लोगों के कागज़ पत्र के आधार पर विभिन्न बैंको से लोन लेकर मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री कर रहे थे।

इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच युनिट -2 के पुलिस उप निरीक्षक शरद बरकडे को मिली थी। इस जानकारी के आधार पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ ने एक टीम तैयार कर शाह मोहम्मद आसिफ मोहम्मद आजम उर्फ बावटा (23) को शांतिनगर परिसर से गिरफ्तार किया। उसके पास से शिकायत कर्ता के नाम पर खरीदी गई  मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए सख़्ती से पूछाताछ की गयी‌। इस दरमियान अनेक लोगों के नाम से खरीदी गयी मोटरसाइकिलों का खुलासा हुआ इसके साथ इस प्रकार से खरीदे गये मोटरसाइकिल को मालेगांव व नासिक शहर में बिक्री करने की बात कबूल किया। सचिन गायकवाड़ के मार्गदर्शन में समानांतर जांच करते हुए पुलिस उप निरीक्षक शरद बरकड़े ने शाह मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। सूचना के आधार पर आसिफ मोहम्मद आजम उर्फ ​​बावटा ने पूछताछ की उसके साथी अल्ताफ लतीफ शेख, शफीक अब्दुल लतीफ अंसारी, अरबाज आसिफ मोमिन उर्फ ​​देवा कुल चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 33 दोपहिया वाहन और छह मोबाइल  कुल 32,36,490 रुपये का मुद्देमाल बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपी को न्यायालय ने 15 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस प्रकार की जानकारी अपर पुलिस आयुक्त ठाणे शहर  (गुन्हे) अशोक मोराले ने पत्रकार परिषद आयोजन कर दी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट