कल्याण संक्षिप्त खबरे

दो थानों की पुलिस नें जुएं के अड्डे पर छापा मारकर 11 लोगों को किया गिरफ्तार


कल्याण : महात्मा फुले पुलिस की हद में पुष्पराज होटल के पास जोशीबाग में थोरे बिल्डिंग में राहुल थोरे के गला क्रमांक 1 में महात्मा फुले पुलिस नें खबरी के द्वारा मिली जानकारी के आधार पर खड़कपाड़ा पुलिस के सहयोग से छापा मारा तथा इस गाले में रमी जुआ खेलते 11 लोगों को गिरफ्तार किया, इनके पास से 30 हजार 690 रुपए का टीवी व भारतीय चलन का नोट बरामद किया।

दो अलग वाहन दुर्घटनाओं में दो जख्मी

कल्याण : कल्याण महात्मा फुले पुलिस के अंतर्गत अशोक नगर बालधुनी मुख्य द्वार के पास एक टाटा 407 ट्रक नें साहिल किशोर चंदने नामक छात्र के पैर पर ट्रक चढ़ा दिया जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। वहीं खड़कपाड़ा पुलिस के अंतर्गत मोहने रोड़ ,शहाड गणेश कोट के कार्यालय के नजदीक एक केटीएम मोटरसाइकिल सवार नें साइकिल चला रही ख्याति (13) को टक्कर मार दी तथा फरार हो गया।

किराना दुकान के गल्ले से चुराए हजारों

कल्याण : कैलाश नगर क्रॉस रोड़ डोंबिवली पश्चिम में जयंतीलाल गाला की किराने की दुकान में तीन मोटरसाइकिल सवार आए इनमें से एक नें उन्हें सामान लेने के लिए बाहर बुलाया इसी समय अन्य नें गल्ले में रखा 35 हजार रुपया चुरा लिया विष्णु नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट