भिवंडी में चोरी सहित वाहन चोरी के कुल चार मामले दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर में अपराध दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है,एक दिन के भीतर एक गोदाम में चोरी सहित तीन वाहन चोरी होने की घटना से नागरिकों में चोरों को लेकर भय व्याप्त है। कोनगांव ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित सिद्दी विनायक संकुल के पास एक गोदाम की शटर तोड़कर तेजस वनस्पति डालडा कंपनी के 50 प्लास्टिक डिब्बे कुल 89,000 रुपये कीमत के डालडा को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। गोदाम व्यवस्थापक शत्रुकांत दशरथ भोईर ने कोनगांव पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही विभिन्न पुलिस थानो में टेंपो, रिक्शा और एक दुपहिया वाहन चोरी होने की घटना घटित हुई है। पहली घटना दापोडा स्थित संदीप गुरुनाथ पाटिल की टाटा एस टेंपो क्रमांक एम एच 04, जी आर 4667 के चालक सुधाकर चौहान ने गांव में स्थित इंडियन कंपाउड के बिल्डिंग क्रमांक 39 के नीचे रात्रिकालीन पार्क कर घर चला गया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ एक लाख 20 हजार कीमत का टेंपों चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह भिवंडी शहर पुलिस थाना के सीमा अंर्तगत रहने वाले सुनील बाबूसिंह राजपूत ने अपनी रिक्शा नंबर एमएच 04 एचजेड 6935 को भिवंडी शहर महानगर मुख्यालय के गेट के पास खड़ी किया था। जिसे भी रात्रि कालीन अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत पर  शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। खाड़ीपार रसूलाबाद निवासी खालिद हमीद खान ने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल नंबर एमएच 04 जेजी 9846 को आर्दश पार्क के पास पार्किंग किया था जिसे भी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। निजामपुरा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट