विभिन्न मांगो को लेकर AIMIM का धरना स्थगित।

भिवंडी।। भिवंडी पालिका प्रशासन से विभिन्न मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन करने का ऐलान गत दिनों भिवंडी शहर जिला कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी ने की थी। किन्तु कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार आज धरना प्रदर्शन को 15 दिन के लिए स्थगित दे दी है। वही पर पुलिस बंदोबस्त के साथ शहर जिला कार्याध्यक्ष उस्मानी ने अतिरिक्त आयुक्त ओम प्रकाश दिवटे से एक शिष्टाचार मुलाकात की और इस दरमियान शहर के विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। इस अवसर पर उस्मानी ने अतिरिक्त आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि जिन सड़कों पर ड्रेनेज लाईन बिछाने का काम पूरा हो चुका है जैसे गैबीनगर- शांतिनगर सड़क, गैबीनगर-सगर प्लाज़ा सड़क, गैबीनगर-खान कंपाउंड सड़क आदि सड़कों को तुरंत डामरीकरण करके खड्डे व धूल मट्टी से स्थानिकों को निजात दिलाई जाए। इसके अलावा पालिका प्रशासन द्वारा संचालित 22 आरोग्य केंद्रों में से 05 केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं के लिए गायनक सेंटर जल्द शुरू किया जाएं इसके अलावा ठेला गाड़ियों पर फल सब्जी व अन्य व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारियों को जिस इलाके में मार्किट डेवलोप हो चुका है और ठेला विक्रेता अपनी ठेला गाड़ी लगाता हों उससे तातपुरता एक साल की फीस लेकर लाइसेंस दिया जाए जिससे उन्हें कारोबार करने की मदद मिल सकें। इस शिष्टमंडल में भिवंडी कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी,अब्दुल्लाह संजरी,नूरुलएन खान,मुस्तकीम मोमीन,फरीद खान,नवीद मिस्त्री,इक़बाल अंसारी आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट