शहर में साफ - सफाई नहीं हुई तो किया जायेगा कचरा फेको आन्दोलन- राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस

भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत वाडों, गलियारों व सड़कों पर बराबर सफाई नहीं होने के कारण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर युवक अध्यक्ष आसिफ खान ने मनपा आयुक्त से मुलाकात कर शहर में बराबर सफाई नहीं होने की शिकायत की। किन्तु इस विकट समस्या को अवगत करवाने के बाद स्वच्छता विभाग द्वारा शहर में सफाई की मुहिम नहीं चलाई गयी‌। जिसके कारण प्रत्येक नुक्कड़ , गलियारे तथा कचरा के डिब्बों में कचरा सड़ता रहा है। इन डिब्बों के आसपास परिसर में अलग प्रकार की दुर्गंध फैली रहती है। वही पर खुले वाहनों से कचरे को डंपिंग ग्राउंड तक पहुँचाया जाता है। जिसके कारण सड़कों पर कचरा गिरता रहता है। इन समस्याओं को देखते हुए भिवंडी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवा अध्यक्ष आसिफ खान ने एक शिष्ट्रमंडल के साथ पालिका आयुक्त से मुलाकात कर निवेदन पत्र सौंपा था। किन्तु निवेदन पत्र देने के बावजूद आरोग्य व स्वच्छता विभाग द्वारा सफाई संबंधी किसी प्रकार की मुहिम नहीं चलाई गयी। जिसे देखते हुए उन्होंने पुनः आयुक्त से मुलाकात कर कचरा से मुक्त शहर करने की मांग की है। वही चेतावनी भी दी है अगर पांच दिन के भीतर शहर कचरा मुक्त नहीं हुआ तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवकों द्वारा मनपा मुख्यालय में कचरा फेंक कर आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर भिवंडी शहर युवक अध्यक्ष आसिफ खान,अभिजीत सकपाल,शरीफ अंसारी, अकबर कुंवारी,जाफर मोमिन आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट