एजेंसी देने का बहाना कर ठग लिया लाखों रुपये, मामला दर्ज

भिवंडी।। ठाणे पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 भिवंडी के कोनगांव पुलिस थाना स्थित एक एंटरप्राइज़ेस के मालिक को एजेंसी दिलाने का बहाना कर कोल्हापुर की एक कंपनी ने 19,62,560 रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। व्यापारी के शिकायत पर कंपनी के दो लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 406,420,34 के तहत कोनगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कोन गांव ग्राम पंचायत कार्यालय के बगल स्थित हॅप्पी एंटरप्राइज़ेस के मालिक अश्वीन एलीयास लोपेस (40) को कोल्हापुर स्थित स्वामी समर्थ ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अर्चना नितीन कदम व नितीन वसंत कदम ने अपने कंपनी का एजेंसी देने के लिए कहा और व्यापारी को विश्वास में लेने के लिए 12 लाख रुपये लेकर उसे 10,78,505 रुपये कीमत के सिंवागी कंपनी नुडल्स, शेवई व हल्का नुडल्स का माल भी भेज दिया और माल भेजता हूं इस प्रकार का आश्वासन देते हुए हॅप्पी एंटरप्राइज़ेस से 12,15,000 रुपये नकद 6,26,065 रुपये बैंक के माध्यम से लेकर विजय फार्मा,मानगाव व सिंपली फ्रेश गोवा भेजने का आश्वासन दिया किन्तु माल नहीं भेजा जिसके कारण एंटरप्राइज़ के मैनेजर पीटर मिनीजस कंपनी के पतानुसार कोल्हापुर स्थित कार्यालय गयें तो कंपनी ने एगीमेंट करने से मना कर दिया और कहा कि कंपनी ने प्रोडक्शन बंद कर दिया है। व्यापारी के साथ कुल 19,62,560 रुपये की ठगे जाने का अहसास हुआ। व्यापारी ने जिसकी शिकायत कोनगांव में दर्ज करवाया है। पुलिस ने कंपनी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट