फर्जी पुलिस वाले फिर लूट लिये महिला से गहने‌

भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में इन दिनों फर्जी पुलिस वालों ने आतंक मचा के रखा हुआ है। कालोनियों तथा हाईवे पर नागरिकों व महिलाओं को रोक कर उन्हें चोरों का भय दिखाते हुए अपने आप को पुलिस बताकर, पुलिस का आई कार्ड दिखाते हुए उनसे जेवर की ठगी कर रहे है। लगभग दस दिन के भीतर भिवंडी के अलग अलग क्षेत्रों में इस प्रकार की तीन घटनाएं घटित हो चुकी है। गत दिनों मानकोनी पुलिस चौकी के पीछे अंजूर गांव निवासी बुर्जुग व्यक्ति तथा मुंबई - नासिक हाइवे पर एक दंपति इनके ठगी के शिकार हो चुके है। ऐसे दो नकली पुलिस ने मौर्या रेसीडेंसी, पूर्णा गांव निवासी सुवासिनी सुरेश गुरव (50) को कल शुक्रवार दोपहर 12 बजे के दरमियान एक लाख सत्ताहर हजार रुपये कीमत के जेवर ठगी करने की घटना को पुनः अंजाम दिया है। महिला ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज कारवाई है। पुलिस के अनुसार पुर्णा गांव स्थित मौर्या रेसीडेंसी, ए विंग, रुम नंबर 102 की रहने वाली महिला सुवासिनी सुरेश गुरव (50) कल शुक्रवार दोपहर 12 बजे के दरमियान घर काम से बाहर जा रही थी। इसी दरमियान गेट के बाहर खड़े दो अनजान लोग उन्हें रोक कर कहा कि हम लोग पुलिस वाले है और पुलिस का आई कार्ड भी दिखाया और कहा की माई तुम सोने के जेवर पहन कर घूम रही है सब जेवर निकालों। इन जेवर को रजिस्टर में एंट्री करके फिर वापस देता हूं। इस प्रकार बोलते हुए उन्हें विश्वास में लेकर उनसे सोने की चूड़ियाँ निकलवा ली और हाथ की सफाई से कागज़ में कांच की चूड़ियाँ लपेट कर उन्हें वापस दे दी। इस प्रकार सोने की चूड़ियाँ ठगी कर दोनो फरार हो गये। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420,170,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन शेलार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट