कल्याण डोंबिवली मनपा के पूर्व नगरसेवक पर हफ्ता उगाही का मामला दर्ज

कल्याण : अड़ीवली-ढोकली, काका का ढाबा, राजाराम नगर में रोड़ पर लगने वाले स्टालों से हफ्ता वसूली की जाती है तथा इसी हफ्ता वसूली से परेशान एक महिला नें पूर्व नगरसेवक तथा उनके लोगों पर हफ्ता वसूली का आरोप लगाते हुए मानपाड़ा पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

कपड़ा बिक्री करने वाली दीपाली नरेश जाधव नें पूर्व नगरसेवक कुणाल पाटिल, संजय सिंह, नरेश तथा मामा के ऊपर यह आरोप लगाया है कि शुक्रवार शाम को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में लगभग 300 स्टाल लगते हैं तथा 21 जनवरी को शाम 7 बजे उपरोक्त आरोपियों द्वारा हफ्ता वसूली की गईं तथा जिन्होंने देने से मना किया उसको धमकाया गया। मानपाड़ा पुलिस के इस मामले के जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक बी सी वंजारे नें बताया कि इसमें पूर्व नगरसेवक की संलिप्तता का मामला दर्ज किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट