
भूतप्रेत, जादू टोना बताकर भोंदू बाबा द्वारा महिला से 32 लाख की ठगी
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jan 23, 2022
- 495 views
कल्याण : खारेगांव, कलवा पश्चिम की एक महिला नें जलगांव निवासी एक भोंदू बाबा पर यह आरोप लगाया है कि उसने अपने अंदर चमत्कारी शक्तियां बताते हुए उसका तथा आयरे गांव डोंबिवली निवासी उसकी माँ का विश्वास जीतकर तथा उनके अंदर भूतप्रेत का साया बताते हुए उनसे लाखों रुपए ठग लिए। डोंबिवली पुलिस में इस बाबत मामला दर्ज किया गया है।
प्रियंका राणे निवासी कलवा पश्चिम नें शनि चौक, गंजेवाड़ा, जलगांव निवासी पवन बापूराव पाटिल नामक भोंदू बाबा पर यह आरोप लगाया है कि उसने यह कहकर की उसके शरीर में सप्तश्रृंगी माता व अन्य देवियों का वास है तथा कुछ चमत्कार दिखाकर उसका तथा डोंबिवली निवासी उसकी माँ का विश्वास जीत लिया तथा पीड़िता व उसकी माँ पर कुछ करनी की गई है यह बता कर 32 लाख 15 हजार 874 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर तथा भेंटवस्तु के रूप में ठग लिए। डोंबिवली पुलिस नें धारा 420, नरबलि, जादूटोना प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज कर पुलिस निरीक्षक सरडे को जांच सौंपी है।
रिपोर्टर