कल्याण संक्षिप्त खबरे

15 वर्षीय छात्र हुआ गायब

कल्याण : कल्याण पूर्व के शिवाजी कालोनी में एक 15 वर्षीय छात्र घर में पढ़ाई करने के बाद कुछ समय के लिए घर से बाहर निकला लेकिन काफी समय तक वापस न आने पर तथा आसपास व मित्रों के पास पता लगाने के बावजूद न मिलने पर बच्चे की माँ की शिकायत पर कोलसेवाड़ी पुलिस नें 363 के तहत मामला दर्ज कर जांच पुलिस उपनिरीक्षक आई एफ सैयद को सौंपी है।

टीवी 9 के कर्मचारी के घर पर चोरी

कल्याण : सोनारपाड़ा निवासी टीवी 9 समूह में कार्यरत गणेश विष्णु गांधी के घर मे घुस कर किसी अज्ञात चोर नें घर में रखे 78 हजार 900 के गहने व नकदी आलमारी से चुरा लिए, मानपाड़ा पुलिस नें इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है तथा जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बी सी वंजारे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट