शादी से पहले घर में चोरी

भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। जिसके कारण शहर व ग्रामीण परिसर में चोरों को लेकर भय व्याप्त है। इसी क्रम में चोरों ने शादी के कार्यक्रम में व्यस्त घर की खिड़की तोड़कर शादी के लिए खरीदे गये कपड़े चोरी करने की घटना गणेशपुरी पुलिस थाना क्षेत्र के नांदिठाणे गांव में घटित हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नांदि ठाणे गांव निवासी प्रमोद नारायण भोईर के घर में 6 फरवरी को शादी का कार्यक्रम है। जिसके लिए उन्होंने ने बाजार से लगभग 40-50 हजार रुपये कीमत के कपड़ों की खरीदारी की थी। कल रात अज्ञात चोर ने खिड़की की जाली तोड़ कर शादी के लिए खरीदे गये कपड़ों को चोरी कर लिया है। किन्तु इन चोरों को जेवर व नकदी नही मिली। जिससे भोईर परिवार को भारी नुकसान होने से बच गये हैं। प्रमोद भोईर ने इसकी शिकायत गणेशपुरी पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। लेकिन गणेशपुरी पुलिस उन चोरों को पकड़ने में असमर्थ है जो अक्सर गांव में लूटपाट व चोरी करते आ रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट