बेटे के हत्यारों पर मामला दर्ज करवाने के लिए डेढ़ सालो से भटक रहा है परिवार

भिवंडी।। भिवंडी शहर में एक परिवार अपने बेटे के हत्यारों के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाने के लिए लगभग डेढ़ सालों से दर दर ठोकर खाने के लिए मजबूर है। यही नहीं शासन व पुलिस प्रशासन को बार बार निवेदन पत्र देने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनका मृतक बेटा निजामुद्दीन अंसारी (20) का कुछ लोगों ने मिलकर पहले अपहरण किया, बाद में उसका कत्ल कर दिया गया। किन्तु हत्यारों ने नाटकीय तरीके से इसे रोड़ एक्सीडेंट घोषित करवा दिया है। बल्कि हत्यारों को नाम बताने के बावजूद भी स्थानीय भोईवाडा पुलिस द्वारा कार्रवाई नही की जा रही है। इस प्रकार का शिकायत मृतक के पिता मोहम्मद गुडडू अंसारी ने शासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निवेदन पत्र देकर किया है। निवेदन पत्र के अनुसार मृतक निजामुद्दीन अंसारी के साथ रहने वाले उसके साथी उस पर तंज कसते और मारपीट करते थे।

इस संबंध में 22 जून 2020 को भोईवाडा पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज कारवाई गयी थी। किन्तु पुलिस ने कुछ लोगों के नाम पर केवल एनसी दर्ज की, बाकी के लोगों को छोड़ दिया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जो मुख्य आरोपी है उनके खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण वही लोग पुनः 7 अगस्त 2020 को निजामुद्दीन अंसारी पर हमला किया और धमकी दी तु हमारे खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत करता है। अब तेरे को जान से मार दिया जायेगा। इसकी भी शिकायत भोईवाडा पुलिस थाना में की गयी। पुलिस ने उन लोगों पर कार्रवाई ना करते हुए केवल समज पत्र देकर छोड़ दिया गया। उसी दिन निजामुद्दीन अंसारी अपनी मोटरसाइकिल को लेकर बाहर निकला। लगभग आधे घंटे बाद उसके ही मोबाइल फोन से एक काॅल आया कि आप के लड़के निजामुद्दीन अंसारी का खारेगांव टोल प्लाजा के पास एक्सीडेंट हो गया है। कुछ लोगों ने उसे ठाणे कालवा स्थित अस्पताल लेकर गये। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हम लोग भी अस्पताल पहुँचे किन्तु उसका सही ढंग से इलाज़ नही होते देख उसे केईएम अस्पताल फिर उसे हायलॅण्ड अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के डाॅक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। इस दरमियान पता चला कि उसकी गाडी तीन - चार फुट गहरे नाले में गिर थी जिसके कारण उसको चोट लगी है। किन्तु उसके बदन पर किसी प्रकार की खरोंच व चोट के निशान नहीं थे। और तो और कपड़ों पर किसी प्रकार का कीचड़ भी नहीं लगा था। अंसारी के पिता ने पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक जांच करने की मांग की किन्तु सिर्फ पोस्टमार्टम ही किया गया। कलवा पुलिस ने फॉरेंसिक जांच करवाने से इनकार करते हुए इस हत्या को रोड़ एक्सीडेंट घोषित कर दिया। जिसके कारण मृतक का पूरा परिवार न्याय पाने के लिए दर दर भटक रहा हैँ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट