
घर से सवा तीन लाख रुपये कीमत के जेवर चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 01, 2022
- 657 views
भिवंडी।। शांतिनगर के किदवई नगर स्थित एक मकान के ताला को डुप्लीकेट चाबी से खोल कर आलमारी में रखा लगभग तीन लाख तीस हजार रुपये कीमत के जेवर चोरी करने की घटना को अज्ञात चोर ने अंजाम दिया है। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कल मध्यरात्रि के दरमियान प्लास्टिक मोतीदाना व्यवसायी व किदवई नगर निवासी इमरान शफिउल्ला खान (35) के मकान का मुख्य दरवाजे को डुप्लीकेट चाबी के माध्यम से खोलकर अज्ञात चोर ने आलमारी में रखा तीन लाख तीस हजार रुपये कीमत के जेवर को चोरी कर फरार हो गया है। खान की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक निलेश जाधव कर रहे है।
रिपोर्टर