दुकान का शटर काटकर चोरी, दुकान में रखे कीमती कपड़े और नकदी चोरों ने की पार

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। खण्डासा थाना क्षेत्र के अमरगंज बाजार स्थित सलीम वस्त्रालय का शटर पाटकर चोरों ने दुकान में रखे नकदी एवं कीमती कपड़े पार कर दिए हैं घटना की जानकारी के बाद पीड़ित कपड़ा व्यवसाई ने मुकदमा कायम किए जाने हेतु खंडासा पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की छानबीन शुरू कर दी है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खंडासा थाना क्षेत्र के चितौरा गांव निवासी चांद पुत्र मोहम्मद हसन की थाना क्षेत्र के अमरगंज बाजार स्थित सुल्तानपुर फैजाबाद यूनाइट ब्रांच नहर पुल के निकट कपड़े की दुकान सलीम वस्त्रालय के नाम से खोल रखा है। बीते मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने सलीम वस्त्रालय के शटर को वेल्डिंग मशीन से काटकर दुकान में रखे लगभग पांच लाख रुपए कीमत के कपड़े व कॉस्मेटिक तथा 2 हजार 5 सौ रुपए नगद चोरोंं ने पार कर दिया। घटना की जानकारी पीड़ित चांद को बुधवार की सुबह हुई जब पड़ोसी दुकानदार अपनी दुकान खोलने गए तो देखा कि वस्त्रालय का शटर बिल्डिंग मशीन से काट कर सामान पार कर दिया गया है। दुकानदारों की सूचना मिलते ही मोहम्मद चांद मौके पर पहुंचे और खंडासा पुलिस को सूचना दी। मौके पर 10 से 12 इलेक्ट्रिक बिल्डिंग के राड पड़े हुए थे। दुकान के अंदर रखा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। दुकान से कपड़े व कॉस्मेटिक के सामान गायब थे। सूचना मिलने के बाद खंडासा थाने के उपनिरीक्षक राहुल यादव, कांस्टेबल देवल के साथ मौके पर पहुंचे व घटना की जांच करते हुए मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दी। पीड़ित मोहम्मद चांद खंडासा थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आधार पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्दी ही चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट