
अंसारी नाजेमा मो• हदीश क्रिडा समिति सभापति ने किया पदभार ग्रहण ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 05, 2018
- 547 views
भिवंडी शहर ।।
भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका भिवंडी के नवनिर्वाचित क्रिडा समिति सभापति अंसारी नाजेमा मो• हदीश ने आज अपना पदभार ग्रहण किया ।इस अवसर पर उनके समर्थकों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया । वही पर महापौर जावेद दलवी, शिवसेना पार्टी नगरसेवक व स्थाई सभापति मदन बुआ नाईक नगरसेवक व सभा गृह नेता प्रशांत लाड ,गट नेता हलीम अंसारी नगर सेवक फराज बाबा तथा कांग्रेस पार्टी नेता परवेज खान उर्फ पी के द्वारा भी पुष्प गुच्छ देकर इरफान अंसारी का सत्कार किया गया ।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित सभापति ने कहा कि भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत कई खेल का मैदान है ,परन्तु मनपा प्रशासन द्रारा इन खेल के मैदानों की हमेशा उपेक्षा किया जा रहा है। वही पर मनपा प्रशासन द्वारा केवल किकेट टुनार्मेट खेल का आयोजन करवाया जाता है । अन्य खेलों का आयोजन मनपा प्रशासन द्वारा नही किया जाता । मनपा स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अन्दर खेलों के प्रति प्रोत्साहन नहीं दिया जाता । जिसके कारण यहाँ के बच्चों में खेलों के प्रति रुचि समाप्त हो चुकी है , अब नये सिरे से क्रिडा के क्षेत्र में काम करने की जरुरत है जिसके फलस्वरूप महाराष्ट्र नहीं पुरे भारत वर्ष में भिवंडी शहर के बच्चों व भिवंडी शहर का नाम हो सके।
इस अवसर पर महापौर जावेद दलवी ने कहा कि इरफान अंसारी युवा कांग्रेस पार्टी के नेता है खेलों के प्रति अच्छी रुचि रखते है हमें विश्वास नही पुरा यकीन है इरफान अंसारी मनपा स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के बीच खेलों प्रति रुचि बढ़ाने का कार्य करेंगे जिसके कारण यहाँ के बच्चे भिवंडी शहर ही नहीं पुरे भारत वर्ष में भिवंडी शहर का नाम रोशन कर सकें ।
रिपोर्टर