
सिद्धेश अभंगे फाऊंडेशन द्वारा अन्न वितरण के कार्यक्रम का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 06, 2022
- 782 views
भिवंडी।। महाराष्ट्र राज्य के असंख्य युवको के प्रेरणास्रोत सिद्धेश अभंगे के जन्मदिवस पर सिद्धेश अभंगे फाउंडेशन द्वारा जगह जगह पर वृक्षारोपण व गोरगरीबों में अन्न वितरण किया गया। बतादें कि इस फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष अनेक सामाजिक कार्यक्रम किया जाता रहा है। शहर में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन, गरीब बस्तियों में राशन वितरण, नागरिकों को कोव्हिड काल में मदद जैसे अनेक सामाजिक कार्य कर सिद्धेश अभंगे फाऊंडेशन ने शहर में अपनी एक अलग पहचान बनाई रखी हुई है। इस फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सिद्धेश बालासाहेब अभंगे ने अपना प्रत्येक जन्मदिन घोर गरीबों की मदद कर मानते रहे है। इस वर्ष भी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अजय पासी के नेतृत्व में अंजूर फाटा स्थित बंजारा बस्ती में रहने वाले गरीब परिवारों में अन्न सहित फल व बिस्कुट का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष सिद्धेश बालासाहेब अभंगे, उपाध्यक्ष अजय पासी सहित सचिन पाटिल, तेजेश पाटिल, प्रतिक खापरे, अंकुश वारूड़ भावेश एम्जेल और रोहित जाधव आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर