
अश्लील बातें कर जाल में फंसाया फिर किया अपहरण, महिला सहित तीन गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 07, 2022
- 807 views
भिवंडी।। उत्तर प्रदेश के गांव में हुए झगड़े के कारण गोरेगांव पश्चिम मुंबई में रहने वाले सज्जन अली शब्बीर अली फकीर (20) एक महिला नें फोन पर अश्लील बाते कर उसे जाल में फंसा कर भिवंडी बुलाया तथा तीन लोग मिलकर उसका अपहरण कर लिया। और रिहाई के एवज में पैसे की मांग की। जिसकी शिकायत मिलने पर शांतिनगर पुलिस ने इस वारदात में शामिल एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गांव में सज्जन अली फकीर का एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था। जिसका बदला लेने के लिए भिवंडी के धामणकर नाका निवासी लाल मोहम्मद फकीर, शकील मोहम्मद फकीर, श्रीमति नेहालाल मोहम्मद फकीर ने षडयंत्र रचकर एक नया मोबाइल सिमकार्ड लेकर इंदु नाम से सज्जन अली फकीर से अश्लील बातें व मैसेज करना शुरू कर दिया और 5 फरवरी को मिलने के लिए भिवंडी बुलाया और सज्जन अली फकीर व उसके साथी मोहम्मद शमीम को रात साढ़े 11 बजे के दरमियान नारपोली से अपहरण कर बाबा होटल, शांतिनगर में रहने वाले लाल मोहम्मद के भाई कलाम के खोली में बंद कर दिया और धमकी दी कि 20 हजार दें, नहीं जान से मार दिया जायेगा। इस दरमियान अपहरण कर्ताओ ने सज्जन अली फकीर की माॅ, भाई अरमान, असलम और सज्जन के सेठ बाबु सेठ से गूगल पें पर पैसे की मांग की। शांतिनगर पुलिस को इसकी शिकायत मिलने पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के मार्गदर्शन में तांत्रिक पद्धति से पुलिस अधिकारियों ने जांचकर बाबा होटल शांतिनगर स्थित एक खोली से दोनों को मुक्त करवाया और तीनों अपहरण कर्ताओ के खिलाफ भादवि की धारा 368(अ), 120(ब),504,506 सहित आई टी अॅक्ट्र 67,66 (क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक निलेश बडाख कर रहे है।
रिपोर्टर