7334 युनिट बिजली चोरी, मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली सप्लाई करने वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन बिजली चोरों के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा रही है। इसी क्रम में कंपनी के एक्जीक्यूटिव आर्फिसर वैष्णवी विश्वनाथ इंगले ने बंगालपुरा स्थित अब्दुल सकुर अपार्टमेंट मकान नंबर 65, पांचवी मंजिल पर रहने वाले मोईनुद्दीन अंसारी के खिलाफ बिजली चोरी की शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार मोईनुद्दीन अंसारी ने अपने आर्थिक फायदे हेतु 26 फरवरी 2021 से 26 नवंबर 2021 के दरमियान फ्यूज सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 7334 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,66,469.24 रूपये की बिजली चोरी किया। जिसकी जानकारी मिलने पर उक्त मकान पर छापा मारकर कंपनी के कर्मचारियों ने अवैध रूप से किये गये कनेक्शन को खंडित करते हुए बिजली तार जब्त कर लिया है इसके साथ ही एक्जीक्यूटिव आर्फिसर वैष्णवी इंगले ने शांतिनगर पुलिस थाना में मोईनुद्दीन अंसारी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। पुलिस ने अंसारी पर बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक अंसारी को गिरफ्तार नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राज माली कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट