दो अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट, एफआईआर दर्ज

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। इनायतनगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं तथा आधे दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

बताया गया कि इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम भागीपुर निवासी राम सजीवन मौर्य पुत्र रामनेवाज को गांव के ही पवन यादव पुत्र पंचम यादव, सुशील यादव पुत्र राम प्रताप यादव, राजकुमार यादव पुत्र कल्लू यादव ने विवाद के चलते मार पीट दिया। राम सजीवन ने इनायत नगर थाने में पवन, सुशील, रामप्रताप व राजकुमार के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई है। इनायतनगर इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। वहीं दूसरी ओर इसी थाना क्षेत्र के ग्राम मवई खुर्द पूरे कल्पी शुकुल में जगदंबा प्रसाद शुक्ल ने गांव के ही भोलानाथ शुक्ल व उनके बेटे गोलू के खिलाफ इनायत नगर थाने में तहरीर दिया है। भोलानाथ व उनके बेटे पर आरोप है कि उनके द्वारा जगदंबा प्रसाद शुक्ला के घर में घुसकर उनकी पत्नी के साथ मारपीट की गयी है। इनायतनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते यह घटना हुई है। जगदंबा प्रसाद शुक्ल की पत्नी की हालत गंभीर थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर के डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं। मामले में छानबीन की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट