
रईस हाई स्कूल में सामान्य ज्ञान मार्गदर्शन कार्यक्रम सम्पन्न ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 06, 2018
- 457 views
भिवंडी छात्रों को सामान्य ज्ञान के महत्व और आवश्यकता एवं उपयोगिता से अवगत कराने हेतु रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज के उर्दू बसेरा हाल में''सामान्य ज्ञान क्या क्यों और कैसे'शीर्षक के तहत एक मार्गदर्शन व्याख्यान का आयोजन के एम ई सोसायटी के अध्यक्ष असलम फकीह की अध्यक्षता में किया गया।मार्गदर्शक के रूप में कुइज़ मास्टर हामिद इकबाल सिद्दीकी (चेयरमैन कुइज़ टाइम्स,मुंबई)उपस्थित थे।विशेष अतिथि के रूप में डॉ मुसद्दिक़ पटेल,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,पूर्व उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,सहायक मुख्यध्यापक मुखलिस मदू,एवं डॉ रेहान अंसारी आदि उपस्थित थे। हामिद इक़बाल सिद्दीक़ी ने अपने व्याख्यान में दिए गए विषय के तहत राष्ट्रीय,साहित्यिक,सामाजिक ,राजनीतिक,ऐतिहासिक,भौगोलिक एवं आर्थिक विषयों के साथ -साथ खेलकूद,विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों आदि पर पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नों एवं उनके उत्तर किस तरह दिए जाएं इससे सम्बन्धित विस्तृत मार्गदर्शन किया।हामिद इक़बाल सिद्दीकी ने छात्रों से विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को पूछा जिसका अधिकतर छात्रों ने सन्तोषजनक उत्तर दिया। छात्रोँ के जिज्ञासा और सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखकर मार्गदर्शक ने सन्तोष और प्रसन्नता व्यक्त की तथा छात्रोँ और उनके अध्यापकों को बधाई दी।छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया में कार्यक्रम को अत्यंत सफल एवं उपयोगी बताया।अतिथियों ने अपने भाषण में कहा कि आज का दौर कम्पटीशन का दौर है इस में वही सफल होते हैं जो विभिन्न विषयों का ज्ञान रखते हुए वर्तमान परिस्थितियों पर होने वाले खोज एवं बदलाव पर गहरी नज़र रखते हैं।वक्ताओं ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आज का सामान्य ज्ञान पर आधारित कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा , उक्त कार्यक्रम में सिद्दीकी फौजान मो आमिर तथ् कक्षा 12 वीं आर्ट्स की छात्रा ने सर्वाधिक प्रश्नों के उत्तर देने पर दोनों छात्रो को अतिथियों के शुभहस्तो पुरस्कृत किया गया।संचालन एवं आभार प्रदर्शन मोहम्मद ग़ज़नफर सर ने किया।
रिपोर्टर