प्रेमी युगल ने लगाई फांसी, युवक की मौत, आहत किशोरी के पिता कीहृदयाघात से मौत
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Oct 06, 2018
- 591 views
चंदौली : एक प्रेमी युगल ने शीशम के पेड़ पर फंदे के सहारे फांसी लगा ली। युवक की मौत हो गई, जबकि किशोरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। मृत युवक किशोरी का ममेरा भाई था। पुत्री के इस कदम से आहत दोपहर बाद पिता की भी हृदयाघात से मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि किशोरी के पिता का घरवालों ने अंतिम संस्कार कर दिया।धानापुर थाना के ओदरा गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी का ननिहाल धीना थाना के बरहन गांव में है। मामा के यहां आते-जाते किशोरी को अपने ममेरे भाई जितेन्द्र उर्फ फत्ते (23) पुत्र मुरली से प्यार हो गया। दोनों छिप-छिप के मिलने लगे। परिवार वालों ने इस पर आपत्ति जताई।परिवारीजनों और रिश्तदारों ने समझाया लेकिन बात नहीं बनी। दो दिन पहले मामला धानापुर थाने पर भी पहुंचा था। पुलिस ने भी दोनों को समझाया लेकिन कोई असर नहीं हुआ। थाने से घर लौटने के बाद परिवार वालों ने भी युवक और किशोरी को देर रात तक समझाते रहे।
जब परिवार के लोग शुक्रवार की रात में सो गए तो युवक साइकिल लेकर घर से निकल गया। इसी तरह किशोरी भी भोर में घर से निकल गई। दोनों माधोपुर स्थित उद्यान विभाग की भूमि पर पहुंचे। यहां भोर में दोनों ने बेडशीट से फंदा बनाया और शीशम के पेड़ पर झूल गए।
इस बीच भोर में उद्यान विभाग के चौकीदार रामजी की नींद खुल गई और उसने दो लोगों को फंदे से लटकता देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और युवक और किशोरी को फंदे से नीचे उतारा। नीचे उतार कर चेक करने पर किशोरी की सांसे चल रही थी। वहीं युवक की मौत हो चुकी थी।
यह मामला चल ही रहा था कि दोपहर बाद किशोरी के पिता की भी हृदयाघात से मौत हो गई। सीओ त्रिपुरारी पांडेय का कहना है कि किसी पक्ष से कोई तहरीर धीना और धानापुर थाने पर नहीं मिली है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।किशोरी के आत्महत्या के प्रयास के बाद सदमे से पिता की मौत पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। इस घटना ने पूरे गांव का हिला कर रख दिया है। किशोरी के घर ग्रामीणों की भीड़ रही। ओदरा गांव निवासी किशोरी ने ममेरे भाई के साथ माधोपुर स्थित उद्यान विभाग की भूमि में शीशम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या की कोशिश की।
महिलाओं का तो रो-रोकर हाल बेहाल रहा। कमला यादव की दो पुत्री और एक पुत्र है। वहीं चर्चा इस बात की भी रही कि बेटी के इस कृत्य से दुखी होकर पिता ने आत्महत्या की है। हालांकि इसकी सूचना पुलिस को नही मिली और परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
रिपोर्टर