40 लाख बकाया टैक्स भुगतान नही करने पर पालिका ने किया, मंगलमूर्ति काॅम्पलेक्स का पानी सप्लाई खंडित

भिवंडी।।  भिवंडी शहर महानगर पालिका ने संपत्ति धारकों का बकाया टैक्स एक साथ भरने पर अभय योजना अंर्तगत संपूर्ण ब्याज माफ़ी योजना लागू किया है। इसके बावजूद संपत्ति धारकों द्वारा बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसे देखते हुए मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने उपायुक्त (कर) दीपक झिजांड के नेतृत्व में मनपा मुख्यालय सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को प्रभाग स्तर पर टैक्स वसूली में सहयोग करने के आदेश जारी किया है। जिसके फलस्वरूप प्रत्येक प्रभाग समितियों के सहायक आयुक्तों ने प्रभाग स्तर पर टैक्स वसूल करने के कई पथक तैयार किये है। इन पथको द्वारा बकाया टैक्स धारकों के मकान, इमारतें व कारखाने सील करने के साथ साथ पानी आपूर्ति खंडित की जा रही है। इसी क्रम में प्रभाग समिति दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली ने टेमघर गांव,भूभाग क्रमांक 16 में स्थित मंगलमूर्ति काॅम्पलेक्स के इमारत क्रमांक 851/0, 852/0,853/0,854/0 कुल 40 लाख रुपये टैक्स बकाया था। बतादें इस काॅम्पलेक्स में 12-12 मंजिल की चार इमारतें है सभी इनारतों में रहिवासी वापर भी शुरू है। वही पर पालिका प्रशासन उक्त काॅम्पलेक्स में सभी सुविधा भी उपलब्ध करवाया है। इसके बावजूद भी पालिका के टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा था।इस कार्रवाई से बकायादारों में हड़कप मचा हुआ है। सहायक आयुक्त फैसल तातली ने नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि बकायादारों के लिए एक मुश्त रकम भरने पर पालिका प्रशासन ने अभय योजना के अंर्तगत संपूर्ण ब्याज माफ़ी योजना शुरू किया है। जिसके तहत करदाता अपने बकाया रकम को एक साथ भर कर इस योजना का लाभ ले सकते है। नहीं बकायादारों पर आगे इससे बड़ी भी कार्रवाई की जायेगी। इस कार्रवाई के दरमियान सहायक आयुक्त फैसल तातली,पथक प्रमुख गिरीष घोष्टेकर,सहायक टीम प्रमुख अतिष जाधव व भारी संख्या में मनपा कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट