बेटी की पुण्यतिथि पर पिता ने गरीबों में बांटे कम्बल

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के रौना पूरे नोखई मिश्र हरीरामपुर में अंशू मिश्रा की छठवीं पुण्यतिथि पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त प्रवक्ता डॉ रामनाथ मिश्रा ने अपनी पुत्री की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर कंबल वितरण कार्यक्रम में 225 गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर रामनाथ मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर दया धर्म होना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को अपनी कमाई का एक हिस्सा दान पुण्य कर्मों में खर्च करना चाहिए। जिससे कि असहाय और गरीबों की मदद हो सके।

इस कार्यक्रम में पूर्व सहायक विकास अधिकारी जगजीवन प्रसाद मिश्रा, पूर्व उपमंडलीय अभियंता डॉक्टर प्रेम प्रकाश मिश्रा होम्योपैथी चिकित्सक, डॉ वेदप्रकाश मिश्रा, पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक दूरसंचार विजय प्रकाश मिश्र, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी भादर डॉ अजय कुमार मिश्रा , सुमन मिश्रा, पार्थ मिश्रा, खुशी मिश्रा, नीतू मिश्रा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट