सड़क अवरूद्ध करने पर दो वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। शहर के भोईवाडा पुलिस ने सार्वजनिक रास्ते पर वाहन खड़ा कर रास्ते को अवरूद्ध करने पर दो वाहन चालकों के खिलाफ भादवि की धारा 283 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक नेशनल होटल के सामने सार्वजनिक रास्ते पर नारपोली गांव निवासी  दिपक सुभाष जाधव (38) ने अपनी टाटा टेंपों क्रमांक एम एच 04 जी क्यू 5167 को पार्किंग किया था जिसके कारण सार्वजनिक रास्ता अवरूद्ध हो रहा था। इसी तरह मोहम्मद फैज साबीर अली शाह ने बजरंग मेडिकल के सामने, सुभाष नगर पुलिस चौकी के आगे कारिवली रोड़ के सार्वजनिक रास्ते पर अपनी टाटा एस टेंपों क्रमांक एम एच 04, एफ पी 1417 को पार्किंग किया था जिसके कारण सार्वजनिक रास्ता पूरी तरह से अवरूद्ध होने के कारण लोगों के आने जाने में दिक्कत हो रही थी। पुलिस ने दोनों वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट