पॉवरलूम कारखाने का दरवाजा तोड़ कर 9 लाख 20 हजार रुपये का कपड़ा चोरी

भिवंडी ।। शहर के शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत स्थित नागांव के बिस्मी टेक्सटाइल पॉवरलूम कारखाने का दरवाजा तोड़कर कारखाने में रखा 9 लाख 22 हजार 500 रुपये का कच्चा कपड़ा चोरी होने की घटना घटित हुई है। कारखाना मालिक मोहम्मद जिलानी अब्दुल खालीक अंसारी (42) की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक तीन फरवरी से लेकर पांच फरवरी के दरमियान अज्ञात चोर ने जिलानी अंसारी के कारखाने का दरवाजा तोड़ कर कारखाने में रखा कच्चा कपड़ा चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत मिलने पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक निलेश जाधव कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट