
नारपोली पुलिस थाना में घुसकर पुलिस हवलदार पर आरोपियो ने किया हमला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 16, 2022
- 603 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस थाना में अपने ऊपर शिकायत दर्ज होने से नाराज आरोपियों ने पुलिस स्टेशन में घुसकर ठाणे अमलदार के साथ गाली गलौज व मारपीट कर सरकारी कामकाज में अड़चन पैदा करने की घटना घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादवि की धारा 353,332,506,34 के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक काल्हेर गांव निवासी पुजादेवी अभिलाष कनौजिया (40) और अनुप अभिलाष कनौजिया (26) के खिलाफ उनकी ही लड़की ने मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था। जिससे नाराज़ होकर दोनों ने मिलकर नारपोली पुलिस थाना में घुसकर ठाणे अमंलदार से गाली गलौज करते हुए कहा कि तुने मेरी लड़की की शिकायत कैसे लिखी,मेरी लड़की पर मेरा अधिकार है मै अपनी लड़की को मार सकता हूं। इस प्रकार का उंची आवाज में बात करते हुए अपने कर्तव्य पर हाजिर ठाणे पुलिस हवलदार का कलर पकड़ कर खींच लिया जिसके कारण उनकी शर्ट का बटन टूट गई। सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत आबाराव आवारे की शिकायत पर दोनों के खिलाफ सरकारी कामकाज में अड़चन पैदा करने पर मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक दिलीप वेडे कर रहे है।
रिपोर्टर