
5 मोटरसाइकिल एक ऑटो रिक्शा सहित एक लाख रुपये चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 16, 2022
- 519 views
भिवंडी।। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार दो पहिया वाहनो की चोरी में वृद्धि हो रही है। जिसे देखते हुए वाहन मालिकों में अपने वाहन को लेकर चिंता व्याप्त है। एक दिन के भीतर विभिन्न पुलिस थानों में 5 दो पहिया वाहन और ऑटो रिक्शा चोरी की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस के मुताबिक भोईवाडा पुलिस थाना अंर्तगत स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल के सामने बालाजी नगर भंडारी कंपाउड निवासी गैरेज की दुकान चलाने वाले मिथलेश त्रिलोकी तिवारी ने अपनी एक्टिवा स्कूटर एम एच 04,जे एफ 2879 को पार्किंग किया जिसे आज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इसी तरह नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत रहनाल गांव, बस स्टाॅप के पास से मुलूंड निवासी राहुल नरेंद्र गौर की एक्टिवा एम एच 03 बी जी 1541 और भंडारी कंपाउड अनंतर नगर, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के एटीएम के सामने पार्किंग सतीश गुलाब चंद्र निसाद की होडा साईन मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच 04 केजी 3809 को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इसके साथ ही निजामपुर पुलिस थाना से एस टी बस स्टैंड के सामने ओवर ब्रिज के नीचे पार्क की गयी कांबे गांव निवासी नीतीश रविन्द्र रापटे की फैसन प्लस मोटरसाइकिल एम एच 04 डी एल 3717 तथा भिवंडी शहर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत स्थित अल्ला मस्जिद के पास पार्क की गयी मोहम्मद शमीम अंसारी बजाज कंपनी की ऑटो रिक्शा क्रमांक एम एच 04 जी एन 8772 को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ वाहन चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। इसके आलावा नारपोली ने फर्नीचर बनाने वाले राजेश कुमार रामु विश्वकर्मा की शिकायत पर अपने ही साथी कन्हैयालाल कनौजिया और उसके एक मित्र पर एक लाख रुपये नकद चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया किन्तु अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है जिसकी आगे की जांच पुलिस नाइक सोनवाणे कर रहे है।
रिपोर्टर