
20 मार्च को होगा टोरेंट जीटो ठाणे हाफ मैराथन का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 16, 2022
- 490 views
भिवंडी।। टोरेंट जीटो ठाणे हाफ मैराथन का आयोजन आगामी 20 मार्च को होने जा रहा है। इसके लिए 14 फरवरी 2022 को टैगलाइन #Runforcancer की घोषणा की गयी है। टोरेंट ग्रुप इस आयोजन का शीर्षक प्रायोजक है। मैराथन का आयोजन जीटो ठाणे द्वारा ठाणे महानगर पालिका (टीएमसी), टाटा मेमोरियल अस्पताल और श्री महावीर जैन अस्पताल के सहयोग से ठाणे के आगामी अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल के समर्थन हेतु, इस बीमारी के बारे में जागरूकता व खबरदारी पैदा करने के लिए किया गया है। टोरेंट के प्रतिनिधि ने कहा कि टोरेंट समूह के प्रमुख मूल्यों में से एक"समाज और पर्यावरण के लिए चिंता", के अनुरूप समूह ने हमेशा समाज व लोगो को हर चीज के आगे रखा हैं और उन्हें इस नेक काम का समर्थन करने में बेहद ख़ुशी है। टोरेंट जीटो ठाणे हाफ मैराथन का बोधचिन्ह और जर्सी का अनावरण ठाणे महानगर पालिका के महापौर नरेश म्हस्के, पालिका आयुक्त डाॅ.विपिन शर्मा, टोरेंट पावर के उपाध्यक्ष जगदीश चेलारमानी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में शहर के गणमान्य उपस्थित थे। बतादें कि अशर रियल्टी एवं जीएम स्विच इवेंट इस मैराथन के सह - भागीदार और समर्थन करने वाले मोतीलाल ओसवाल ग्रुप, नाहर ग्रुप, दोस्ती ग्रुप आदि ग्रुपो का समावेश है। टोरेंट जीटो ठाणे हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण किया जा रहा है प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले www.
रिपोर्टर