15056 युनिट बिजली चोरी तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई करनी वाली टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए प्राय: दिन बिजली चोरों पर मामले दर्ज करवा रही है। इसी क्रम में टोरेंट पावर कंपनी ने 3,66,233 रूपये कीमत की बिजली चोरी के प्रकरण में तीन लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक हमालवाडा स्थित हिन्दुस्तान अपार्टमेंट के चौथे मंजिल पर रहने वाले उपभोक्ता सरवर झीनत मोहम्मद अजमल के भाड़ेकरी मोहम्मद सुफियान शाह ने मकान के पास स्थित मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 7415 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,65,974 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया‌। इसी तरह भुसार मोहल्ला निवासी घर नंबर 65, पहला मंजिला पर रहने वाले मोमिन नाजीम मोहम्मद हसन पास में स्थित टोरेंट पावर कंपनी के रोहित्र फ्यूज सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 8641 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2 लाख 258 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया। टोरेंट पावर कंपनी के एक्जीक्यूटिव मीनल भीमराव तायडे ने कुल 3 लाख 66 हजार 233 रुपये बिजली के मामले में तीनों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट