
धोखेबाज ठगों ने महिला को ठगा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 17, 2022
- 465 views
भिवंडी।। शहर के पदमानगर स्थित सब्जी मार्केट से दो धोखेबाज ठगों ने एक महिला के साथ ठगी करने की घटना घटित हुई है। पुलिस अज्ञात ठगबाजो के खिलाफ भादवि की धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अंजूर फाटा हनुमान मंदिर के सामने रहने वाली महिला शीलावती राजेश प्रजापति (35) धामणकर नाका स्थित सोनोग्राफी का रिपोर्ट लेकर डाॅक्टर को दिखाने के लिए आदित्या नर्सिंग होम जा रही थी। पदमानगर सब्जी मार्केट में फल बिक्री करने वाले एक हाथ गाड़ी के पास दो अज्ञात व्यक्ति खड़े थे। दोनो उक्त महिला के पास आकर कहा कि मेडम मैं एक आदमी से पैसा लिया हूं उसे अपनी झोली में रख लो और तुम्हारे पास जो मंगलसूत्र व सोने की चैन है। वह भी थैली में रख लो। उसे विश्वास में लेकर महिला के गले से सोने की चैन व मंगलसूत्र निकलवा कर थैली में रखवा लिया। जिसे बाद में हाथ की सफाई से दूसरे व्यक्ति ने मंगलसूत्र व सोने की चैन निकाल लिया। जिसकी जानकारी मिलने पर महिला अपने आपको को ठगा जाने का महसूस हुआ। महिला ने तत्काल इसकी शिकायत शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षण पवार कर रहे हैं।
रिपोर्टर