महानगर पालिका ने पानी चोर के खिलाफ करवाया मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत नवीन कणेरी, कामूर्ति कंपाउड, खडी मशीन रोड़ पर स्थित मकान नं.838/1 की मालकिन शांताबाई अनंता चौगुले पर 5 लाख 13 हजार 234 रुपये टैक्स बकाया है। अभय योजना अंर्तगत शुरू संपूर्ण ब्याज माफी योजना में भी बकायादार ने टैक्स का भुगतान नहीं किया। जिसके कारण सहायक आयुक्त ने श्रीमति चौगुले को नोटिस जारी करते हुए इमारत की जलापूर्ति खंडित कर दी। किन्तु बकायादार ने जलापूर्ति खंडित के बाद जलवाहिनी से अवैध कनेक्शन कर पानी की सप्लाई ले रही थी। जिसकी जानकारी मिलने पर सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने उक्त इमारत का निरीक्षण किया और 14 दिन के भीतर 14 हजार लीटर पानी चोरी कर पालिका का आर्थिक नुकसान करने पर इमारत के मालकिन शांताबाई चौगुले के खिलाफ शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया। इसी तरह नवीन कणेरी, पदमा नगर देवी कमला होटल के सामने मकान 41/ 1 (अ) के मालिक मारकू निकोडम कोक्कीरी पाटी के ऊपर पालिका का 2,84,282 रुपये टैक्स बकाया था। जिसका उन्होंने अभय योजन अंर्तगत संपूर्ण ब्याज माफ़ी देने के बावजूद पालिका को भुगतान नहीं किया। इस मकान का भी जलापूर्ति खंडित हुई थी। किन्तु मकान मालिक ने चोरी से पालिका के जलवाहिनी में कनेक्शन कर पानी की सप्लाई ले रहा था। सहायक आयुक्त बाला राम जाधव ने उक्त मकान मालिक के खिलाफ 8 दिन के भीतर 28 हजार लीटर पानी चोरी की शिकायत शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अलग अलग भादवि की धारा 188,277,379,425 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सुरपाल बारेला व पुलिस उप निरीक्षक सुरेश राजे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट