कपड़ा डांईग मिल में भीषण आग

भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका के नजदीक खोणी ग्राम पंचायत अंर्तगत मीटपाडा में स्थित धारिया नामक कपड़ा डाईग मिल में रात 2 बजे के आसपास आग लगने से मिल में कलर करने के लिए रखा गया भारी मात्रा में कच्चा सूती कपड़ा व कई मशीनरी जलकर राख होने की घटना घटित हुई है। इस आगजनी की सूचना मिलने पर भिवंडी पालिका की तीन दमकल गाडियां घटना स्थल पर पहुँच कर लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डाइंग मिल के ऊपरी मंजिल पर आग लगी थी‌। उक्त मंजिल पर भारी मात्रा में प्लास्टिक व कच्चा कपड़ा व केमिकल रखा गया था। जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण करते हुए दूसरी मंजिल से होते हुए पहिले मंजिल को अपने चपेट में ले लिया‌। हालांकि आग लगने की जानकारी मिलने पर मिल में काम करने वाले सभी मजदूर बाहर निकल आऐ थे। जिसके कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। किन्तु इस अग्निकांड में कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान होने की जानकारी प्राप्त हुई है। आग कैसे लगी इसका अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय निजामपुरा पुलिस ने आगजनी के तहत घटना को रजिस्टर कर लिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट