मुख्य चिकित्सा अधिकारी तलेन को सौंपा ज्ञापन




तलेन 



नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  के सामने  वाली दुकाने सड़क निर्माण  के दौरान तोडी गई थी  जिससे नगर के 25 गरीब दुकानदार बेरोजगार हुए थे उन सभी ने  एक ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्कर्ष तिवारी को सौंपा तथा मांग की कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलेन के सामने मुख्य सड़क निर्माण के कारण 25 दुकानदार  की दुकानें तोड़ दी गई थी सड़क निर्माण होने के बाद बची हुई जगह पर पुनः दुकान निर्माण करवाया जाए जिससे गरीब दुकानदार  जो कि बेरोजगार हो चुके हैं वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें गौरतलब है कि सभी दुकानदार  बेरोजगार हो चुके हैं उनके परिवार का पालन पोषण ,भरण पोषण में समस्या उत्पन्न हो रही है ज्ञापन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तलेन से निवेदन किया गया कि इन दुकानों का निर्माण के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलेन की समिति और रोगी कल्याण समिति के द्वारा जो नियम निर्धारित किए जाएंगे सभी दुकानदारों द्वारा इन नियमों का पालन पूर्ण रूप से  किया जाएगा ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि मान सिंह यादव , दुकानदारों की समिति के अध्यक्ष प्रकाश सिंह पवार,बेनी प्रसाद परिहार ,अनिल पवार,सुनील पुष्पद ,पप्पा टेलर,अशोक तापड़िया, ललित सोनी,विकास सोनी,कृष्णा कुंभकार,अमन सुभाष चौहान तलेन उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट