प्रधानमंत्री आवास शहरी योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से वितरित करेंगे हितग्राहियों को हितलाभ 2,635 होंगे लाभांवित
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 22, 2022
- 725 views
राजगढ़ ।। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कुशाभाउ ठाकरे अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र भोपाल से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में पी.एम.ए.वाय. शहरी योजना के हितग्राहियों को 23 फरवरी, 2022 को हितलाभ वितरण एवं संवाद करेंगे। इस अवसर पर पात्र हितग्राहियों को आवास निर्माण की प्रगति के आधार पर देय किश्तों प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण किया जाएगा। साथ ही भूमि पूजन एवं गृह प्रवेश भी कराया जाएगा। उक्त कार्यक्रम जिले की समस्त नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले में 1,440 आवासों का भूमि पूजन एवं 1,195 आवासों का गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान का लाईव प्रसारण दोपहर 03ः00 बजे दिखाया जाएगा।
रिपोर्टर