
असली मेहदी ब्रांड का नकली कंपनी बनाकर बिक्री कर रहे मेहदी व्यवसायी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 24, 2022
- 646 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के मेहदी व्यवसायी मोहम्मद हसन मोहम्मद मोमिन की कंपनी अल्तमश ब्रांड का नकली ब्रांड बनाकर मेहदी की बिक्री करने वाले दो लोगों के खिलाफ शहर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बंगालपुरा के मकान नंबर 53 में रहने वाले मोहम्मद हसन मोहम्मद मोमिन (59) ने वर्ष 2000 में शासन के कार्यालय में मेहदी व्यवसाय करने के लिए अल्तमश नामक ट्रेड मार्क को रजिस्टर कर मेहदी व्यवसाय शुरू किया था। किन्तु समदनगर निवासी आशिफ अली मोमिन और अशहद आशिफ अली मोमिन ने आपसी सांठगांठ कर वर्ष 2005 में फर्जी कागज पत्र जोड़ कर उसी अल्तमश ट्रेड मार्क रजिस्टर करवा लिया और रजिस्टेशन के समय उन्होंने जो फ्लैट का पता दिया है वह उन्होंने वर्ष 2000 में खरीदा था और वही पर 1995 से मेहदी बिक्री करने के लिए बिल जोड़ दिया। इस प्रकार का कृत्य करते हुए शासन का दिशाभूल किया। यही नहीं दोनों ने असली अल्तमश नामक ट्रेड मार्क का जीएसटी नंबर भी चोरी कर इस्तेमाल कर रहा था। शहर पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादवि की धारा 420,465,468,471और 34 के तहत मामाल दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक भापकर कर रहे हैं।
रिपोर्टर